24 C
en

बदायूं के बिकास खण्ड उसावाँ में चला प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान


 


अवधेश मिश्रा की रिपोर्ट


 बदायूं:  जिला पँचायत राज अधिकारी बदायूँ के निर्देशानुसार विकास खण्ड उसावाँ की न्याय पंचायत रिजौला, खेड़ा जलालपुर पुख्ता, भुण्डी आदि के ग्रामों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान लालबहादुर सिंह जिलाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में चलाया गया गया जिसमें विकास खण्ड उसावाँ के समस्त सम्मानित ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर स्वच्छ भारत मिशन का सँदेश दिया इस कार्यक्रम में श्रीमान सहायक विकास अधिकारी (पँचायत) बिकास खण्ड उसावाँ का विशेष सहयोग रहा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment