24 C
en

दोनों ब्लॉक में 2 करोड़ से अधिक की भूमि अतिक्रमणमुक्त


 कुदरहा, बस्ती अज़मत अली: विकास खण्ड बनकटी के ग्राम तुरकौलिया बरगाह में शुक्रवार को विद्यालय की भूमि और रास्ते की भूमि का राजस्व टीम द्वारा सीमांकन करवाया गया। ग्राम सभा के रास्ते खाते की भूमि आराजी नम्बर आराजी 183 रकबा 0.585 और 58 रकबा 0.088 हे0 यानी लगभग डेढ़ एकड़ सरकारी भूमि पर ग्राम सभा के लोगों रामकेश पुत्र पाँचू, मनोज, मुकेश, दिलीप, रफ़ीक, प्रेमचंद इत्यादि दर्ज़नों लोगों द्वारा पान की गुमटी,टीन शेड, छप्पर  अन्य दुकान लगाकर कब्ज़ा कर लिया गया था। इनको पहले भी हटाने के लिए उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार दूबे द्वारा अतिक्रमकारियों  को निर्देशित किया गया था। लेखपाल द्वारा बताया गया कि उक्त अतिक्रमण कारियों द्वारा इसे हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था। अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया था। उक्त भूमि पर  खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि न्यायालय का आदेश है कि प्राथमिक विद्यालय के निश्चित परिधि के भीतर पान वगैरह का दुकान नहीं होना चाहिए। मेरे द्वारा भी कई बार खाली करने के लिए कहा गया लेकिन अतिक्रमण कारियों द्वारा जमीन खाली नहीं किया जा रहा था। नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल राजस्व और पुलिस टीम के साथ ग्राम में पहुँच कर उक्त ग्राम सभा के रास्ते की भूमि को खाली करवा कर ग्राम सभा को और विद्यालय की भूमि सुपुर्द कर दिया गया। इसमें विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण होने से विद्यालय की बाउंड्री नही बन पा रही थी।  इस कब्ज़े को  हटवाने के लिए नायब तहसीलदार के टीम की ग्रामवासियों द्वारा खूब सराहना की गई। इसके बाद राजस्व टीम साहूघाट ब्लॉक के ग्राम अण्डा पहुँची जहाँ तालाब के भूमि आराजी संख्या 379/0.146 हे0 पर फूल खान पुत्र लाल खान,गुल मोहम्मद खान पुत्र लाल खान, उमर हाफ़िज़ पुत्र फौजदार, सरीकुन निशा पत्नी याकूब खान, आसमान खान पुत्र बाँके खान, मो0 असलम पुत्र शोहरत खान इत्यादि द्वारा पाटकर कब्ज़ा कर  लिया था। नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल ने तत्काल जेसीबी बुलवा कर तालाब खुदवा दिया। इस प्रकार आज इन दोनों ब्लॉकों में लगभग 2 एकड़ (बाज़ारू मूल्य 2 करोड़ से अधिक की) भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई है। इस अभियान में NT घनश्याम शुक्ल की टीम के साथ ग्राम प्रधान सुनील यादव प्रसाद शिक्षा विभाग  की टीम में खण्ड शिक्षाधिकारी अरुण कुमार यादव शिक्षक आदित्य मौर्य, शिक्षक सूरज वर्मा, शिक्षा मित्र राम भवन चौधरी राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक दीपक दूबे, अजय कुमार बक्शी, लेखपाल प्रशान्त राय, उमाशंकर, अरविन्द यादव, आलोक कुमार पुलिस टीम में उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय, का0आरविंद यादव, मुकेश साहनी,म0का0 रुचि और सलोनी सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/