सड़क हादसा
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: लालगंज थाना क्षेत्र के पसड़ा गांव से चावल लाद कर जा रहा ट्रक लालगंज थाना क्षेत्र के डूडी चौराहे पर बुधवार गुरुवार रात लगभग एक बजे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। ट्रक ड्राइवर राजेश 38 पुत्र जोखन निवासी खलीलाबाद संत कबीर नगर हादसे में बाल-बाल बच गया। राजेश ने बताया कि पसड़ा से चावल लादकर हरदोई जिला के चंडीला जा रहे थे जैसे ही डूडी चौराहे पर पहुंचे अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा कर पलट गया। किसी तरह ट्रक से कूदकर जान बचाई।
चावल लदा ट्रक लालगंज थाना क्षेत्र के डूडी चौराहे पर पलटा
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: लालगंज थाना क्षेत्र के पसड़ा गांव से चावल लाद कर जा रहा ट्रक लालगंज थाना क्षेत्र के डूडी चौराहे पर बुधवार गुरुवार रात लगभग एक बजे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। ट्रक ड्राइवर राजेश 38 पुत्र जोखन निवासी खलीलाबाद संत कबीर नगर हादसे में बाल-बाल बच गया। राजेश ने बताया कि पसड़ा से चावल लादकर हरदोई जिला के चंडीला जा रहे थे जैसे ही डूडी चौराहे पर पहुंचे अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा कर पलट गया। किसी तरह ट्रक से कूदकर जान बचाई।
Via
सड़क हादसा


Post a Comment