पिता था बड़ा अपराधी बेटी डीएसपी बनकर परिवार का नाम किया रोशन
सुधीर गोयल
मुरादाबाद
आयुषी सिंह ( Ayushi Singh) के पिता का नाम योगेंद्र सिंह उर्फ ‘भूरा’ है, जिनकी पहचान एक अपराधी ( criminal) के तौर पर होती है.
आयुषी सिंह ( Ayushi Singh) के पिता मुरादाबाद के डिलारी के पूर्व ब्लाक प्रमुख थे, जिनपर हत्या समेत कई सारे आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इसी कारण से आयुषी सिंह के पिता की पहचान एक अपराधी के तौर पर होती रही है। हालांकि योगेंद्र सिंह उर्फ ‘भूरा’ की कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या कर दी गई थी, जिनके हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। साल 2013 में हुई एक हत्या में योगेन्द्र सिंह का सामने आया था, जिसकी वजह से वह जेल में बंद थे। 23 फरवरी 2015 फरवरी को उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया, जहां उन्हें गोलियों से भून दिया गया।
वही अब बेटी आयुषी ने यूपीएससी एग्जाम को क्वालीफाई कर डीएसपी बन गई है. आयुषी ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल कर अपने पिता का सपना पूरा किया.
आपको बता दें कि पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र सिंह उर्फ भूरा की पुत्री आयुषी सिंह मूल रूप से मुरादाबाद जिले के भोजपुर के गांव हुमायुपुर की निवासी है. वर्तमान में भूरा सिंह की पत्नी ब्लाक प्रमुख पूनम सिंह ( Poonam Singh) हैं.
आयूसी सिंह ने दिल्ली विश्व विद्यालय से स्नातक करने की बाद पॉलिटिकल साइंस में डिग्री हासिल की है. इसके अलावा आयुषी डे यूजीसी नेट भी उत्तीर्ण है.
बेटी की सफलता पर मां पूनम सिंह भाई आदित्य सिंह, नवीन सिंह ने खुशी जताते हुए कहा की आयुषी ने पूरे खानदान का नाम रोशन किया है. वहीं आयुषी का छोटा भाई भी आई आई टी दिल्ली से एम टेक कर रहा है.
Post a Comment