24 C
en

डीएम ने मेधावियों को किया सम्मानित


 बस्ती:  माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश/जनपद स्तरीय प्रथम दस मेधावी विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया। हाईस्कूल के अथर्व श्रीवास्तव प्रदेश में दसवॉ तथा जनपद में प्रथम स्थान, रोशनी सिंह द्वितीय, शिखा तिवारी व अविनाश पाण्डेय तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 

इसी प्रकार इण्टरमीडिएट के नेहा उपाध्याय व अनुष्का पटेल प्रदेश में दसवॉ तथा जनपद में प्रथम स्थान, अभिषेक कुमार द्वितीय, आराधना त्रिपाठी तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के अभिभावको को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि जीवन एक पड़ाव है, जब आप एक स्तर पर पहुॅचते है तो दुसरा स्तर शुरू हो जाता है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम, अनुशासन, धैर्य एवं समयप्रबंधन के चार मूलमंत्र बहुत जरूरी है, 25 वर्ष की आयु तक ये सभी चीजे बहुत महत्वपूर्ण होती है। 

उन्होने कम नम्बर पाने वाले बच्चों से कहा कि निराश होने की आवश्यकता नही है, पुनः मेहनत करे और जीवन में आगे बढने के बहुत मौके है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, माला पहनाकर, व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डी.एस. यादव, जीआईसी के प्रधानाचार्य एस.बी.सिंह, जीजीआईसी प्रधानाचार्या नीलम सिंह, डा. अरविन्द मिश्रा, श्रवण उपाध्याय, शुभाष तिवारी, एल.बी. सिंह, संजय सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर पाण्डेय ने किया। 

----------

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment