24 C
en

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दलाल घाट पुरानी कोतवाली मार्ग

 रिपोर्ट_शैलेंद्र शर्मा 

जनता नहीं रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया पोस्टर



आजमगढ। जिले में गढढा मुक्ति का अभियान चलाया गया था लेकिन अभियान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था। जनप्रतिनिधि से लेकर शासन व प्रशासन तक शिकायत भी हुई थी लेकिन हालत नहीं सुधरे अब नगर निकाय के मतदान में महज चंद दिन बचे है तो लोग अब विरोध में उतर आए है। बीच शहर में पुरानी कोतवाली से दलालघाट जाने वाली सड़क करीब पांच वर्षो से गड्डा मुक्ति नहीं होने से नाराज लोगों ने रोड नही ंतो वोट नहीं का बैनर लगाकर मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। 

नगर के बीच शहर के पुरानी कोतवाली से दलालघाट जाने वाला मार्ग पर  टूटी सड़के अपनी कहानी बयां कर रही है। इसी टूटी सड़क पर करीब पांच वर्षो से चलने को मजबूर नगर के व्यापारी व वार्डो के लोग विरोध में उतर आए है। आसिफगंज के रहने वाले व्यापारियों का कहना करीब पांच वर्षो से यह सड़क टूटी है पूरे जिले की सडके बन गई लेकिन यह सडक नहीं बनी । यही नहीं इसकी शिकायत सांसद से की गई सांसद खुद इसी सड़क से गुजर रहे थे,नगर पालिकाध्यक्ष व डीएम से की गई लेकिन सड़क नहीं बनी। जिससके कारण थक हारकर अब नगर पालिका का चुनाव है तो पूरे मोहल्ले के लोग मतदान के बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इस वार्ड के लोग  सड़क नहीं बनने पर मतदान का बहिष्कार करेगें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment