24 C
en

कैबिनेट मंत्रीजितिन प्रसाद और राज्यसभा सांसद सुरेंद नगर ने महात्मा ज्योतिवा फूले को याद किया


 सुधीर गोयल 

यूपी: मुरादाबाद में कैबिनेट मंत्रीजितिन प्रसाद और राज्यसभा  सांसद सुरेंद नगर ने महात्मा ज्योतिवा फूले को याद किया। मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित ज्योतिवा फूले जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया  था। संगोष्ठी में वक्ताओं ने महात्मा ज्योति फूले के जीवन से संबंधित विचारो का कैरेट चित्ररण भी किया।  संगोष्ठी में उपस्थित बीजेपी के कैबिनेट मंत्री जितिनप्रसाद, राज्यसभा सांसद और मुरादाबाद प्रभारी सुरेंद नागर के आलावा मुरादाबाद से विधायक रितेश गुप्ता पूर्व बालकल्याण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता के अलावा आने बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

संगोष्ठी के बाद मंत्री जितिन प्रसाद ने मिडिया से बात करते हुए बताया की आज बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने महात्मा ज्योतिवा फूले के बताए रास्ते पर चने का संकल्प लिया।  राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा 

की राहुल जी की कांग्रेस जोड़ो यात्रा तो हो सकती है भारत जोड़ो नही ।  मुरादाबाद में मेयर 17 दावेदार है कौन होगा असल दावेदार, वही जब  टिकट बटवारे को लेकर जब सवाल पूछा गया तो  उन्होंने कहा की अभी हम रुके हुए हे हम देख रहे हे आज शाम को किलियर करके है कमान को भेज दिया जाएगा। जल्द से जल्द कल शाम तक मुरादाबाद से मेयर के नाम  आप सबके सामने आ जाएगा। पूछने पर की मुरादाबाद भाजपा में तो कई टुकड़े हे फुट हे क्या चुनाव में परेशानी का सबब तो नही बनेगा 

उन्होंने कहा कोई टुकड़े नही ही मुरादाबाद के हमारे संगठन में मत भेद तो हो सकते हे पर मन भेद बिलकुल नहीं है हम सब आप में बेट कर मामला देख लेंगे भाजपा अनुसाशित पार्टी है, पार्टी का निर्णय ही सर्वमान्य होता है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment