गहमागहमी के बीच सपा प्रत्याशी सरफराज आलम ने नामांकन पत्र की याद आती है
रिपोर्ट _शैलेंद्र शर्मा
आजमगढ। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरफराज आलम उर्फ मंसूर ने गहमागहमी के बीच नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होने कहा कि जनता ने साथ दिया तो जिस प्रकार हमारी सरकार जनपद में चहुमुखी विकास कराया है उसी तरह वे नगर पालिका परिषद का भी विकास कराएगें।
न्गर पालिका परिषद आजमगढ से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सरफराज आलम उर्फ मंसूर के नामांकन के लिए पार्टी कार्यालय से सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं के साथ सदर तहसील परिसर में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि वे नगर पालिका का विकास कराएंगें ।उन्होने कहा कि जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी की सरकार में आजमगढ़ जनपद का चहुमुखी विकास हुआ है उसी तरह से आजमगढ़ नगर पालिका का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होने कहा कि पिछले पांच वर्षो से नगर पालिका परिषद आजमगढ़ का विकास ठप है।
Post a Comment