24 C
en

बलिया: मई व जून माह में समस्त राजस्व/चकबन्दी न्यायालय का समय में बदलाव


बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि जनपद के समस्त राजस्व/ चकबंदी न्यायालय के साथ-साथ राजस्व एवं फौजदारी अभिलेखागार के कार्य का समय 01 मई से 30 जून तक प्रातः 06:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रातः 09:30 बजे से 10 बजे तक मध्यावकाश  (लंच ब्रेक) भी अनुमन्य है, जिसके बाद 01 जुलाई से न्यायालय एवं अभिलेखागार का समय पूर्व की भांति प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक रहेगा। कार्यालय समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment