ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के तत्वधान में गृह मंत्री अमित शाह को भेजा पत्रक
रिपोर्ट_पद्माकर पाठक
आजमगढ़। ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश नंदन पांडे के नेतृत्व में संगठन के लोग भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू से मिलकर गृह मंत्री अमित शाह के नामित पत्रक सौंप कर परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग करते हुए अध्यक्ष ब्रजेश नंदन पांडे ने बताया की पूरे विश्व का ब्राह्मण पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम को अपना आराध्य मानकर उनका जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाता रहा है। हमारे अटूट आस्था के सम्मान में पूर्ववर्ती सरकारों ने भगवान परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करती चली आई है। लेकिन वर्तमान की सरकारो में भगवान परशुराम को महापुरुषों की श्रेणी में शामिल कर लिया गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि भगवान परशुराम जयंती दिवस के अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से ब्राह्मण समाज को भावनात्मक ठेस पहुंची है। ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के साथ साथ अन्य ब्राह्मण संगठन के लोग भी पुरजोर अवकाश की मांग करते चले आ रहे है लेकिन अब तक कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। ब्रजेश नंदन पांडे ने कहा की हमारी मांग है की परशुराम जयंती के दिन पूर्व की तरह सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए ताकि हम तमाम ब्राह्मण समाज के लोग आगामी 22 अप्रैल अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम की जयंती धूम धाम से मना सके। वही भाजपा अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने भी आश्वासन दिया है की ब्राह्मण संगठन के इस मांग को गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी को अवगत करा दिया जायेगा। इस दौरान महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी, भागवत तिवारी, वैभव पांडे आदि समाज के लोग मौजूद रहे।
Post a Comment