24 C
en

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, किया गया जागरूक

 रिर्पोट- पदमाकर पाठक




पिछले कुछ वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य व डायबिटीज और हृदय संबंधी रोगों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले कुछ मामलों को देखकर पता चलता है कि जिम जाने वाले या शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने वालों में हृदयाघात का जोखिम बढ़ा है। स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से लोगों को बचानेए उन्हें स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने और सेहतमंद रहने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वैश्विक स्तर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। आज दुनियाभर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आजमगढ़ जिले के लछिरामपुर स्थित वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल सांइस की तरफ से विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, छात्र-छात्राएं हाथो में पोस्टर बैनर लिए खड़ी रही, जिसमें तमाम तरह की स्वास्थ्य संबधी जानकारियो को दर्शाया गया था। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम हेल्थ फॉर ऑल के अनुसार सभी को सवस्थ जीवनशैली की जानकारी दी गई , इस दौरान वेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ शिशिर जायसवाल डायरेक्टर विशाल जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर  आलोक जायसवाल,  रितिक जायसवाल प्रधानाध्यापिका रीना पांडे सहित सभी शिक्षक गढ़ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/