नगर पालिका बस्ती से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सीमा खरे ने समर्थकों के साथ किया नामांकन
बस्ती: नगर पालिका बस्ती से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सीमा खरे ने समर्थकों के साथ बस्ती सदर तहसील पहुँचकर किया नामांकन,बता दें कि आज भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका परिषद बस्ती से प्रत्याशी सीमा खरे ने आज़ अपने समर्थकों के साथ सदर तहसील पहुंचकर नामांकन किया। नामांकन के बाद सीमा खरे ने कहा कि महिला सुरक्षा, सीवर लाइन तथा विकास के अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाऊँगी। जनता ने मौका दिया तो नगर पालिका क्षेत्र में तमाम विकास के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। ब ता दे बस्ती जिले में रविवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने नगरपालिका तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष तथा सभासद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, कल घोषणा हुई और आज लोग नामांकन करने पहुंच रहे हैं जिसको लेकर सुबह से ही जिले में चुनावी पारा चढ़ा हुआ है नामांकन स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इस दौरान उनके साथ सांसद हरीश द्विवेदी बीजेपी जिला अध्यक्ष महेश शुक्ल,बस्ती प्रभारी अशोक सिंह, गोरखपुर प्रभारी अजय सिंह गौतमकुदरहा ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे,छात्र नेता आकाश शुक्ला के साथ तमाम लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Post a Comment