24 C
en

हीरापट्टी शिव शक्ति मंदिर पर स्थित कुए पर जल महोत्सव का हुआ आयोजन

रिपोर्ट _शैलेंद्र शर्मा




 उत्तर प्रदेश: शिव शक्ति मंदिर, हीरापट्टी आजमगढ़ स्थित कुएं की आरती कर जल महोत्सव का आयोजन समाजिक सहभागिता से प्रारंभ किया गया। जल उत्सव के माध्यम से वरुण देवता एवं नारायण की आरती के साथ जल संरक्षण, संचय एवं स्वच्छता  जागरूकता कर विलुप्त होती ऐतिहासिक कुआं, उनको समाज के साथ जोड़ने का कोशिश किया जा रहा है।

ऐतिहासिक कुआं जिसे स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी श्री राना अक्षय प्रताप सिंह उर्फ पहलवान साहब जी एवं उनके क्रांतिकारी सदस्य के अखाड़े स्थित  कुआं के पानी से प्यास बुझाई करते थे आज इस कुएं की आरती कर "भगवान" के आखिरी शब्द "न" नीर  की विशेषता पर लोगों को भी जोड़ा गया है।

जल महोत्सव लोकभारती एवं वन विभाग उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में "आभार पृथ्वी मां" संचालन अनिका एजुकेशनल एंड हेल्थ वेलफेयर ट्रस्ट, भारत एवं सहयोगी संगठनों के निर्देशन में स्थानीय संगठनों, निवासियों एवं सामुदायिक सहभागिता से जल स्रोत जैसे कुआं तालाब झील एवं नदियों की आरती एवं उसकी ऐतिहासिक महत्व को जोड़ते हुए जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक एवं इंजीनियर राकेश कुमार पांडेय ने मौजूद सभी को जल स्रोतों के महत्व के बारे में बताते हुए बताया कि विलुप्त होते जल स्रोत ना केवल भविष्य में जल संकट पैदा करेगा अपितु पारिस्थितिक तंत्र को भी संतुलित करते हुए प्राणवायु और कार्बन उत्सर्जन को भी प्रभाव करेगा। श्री सलिल श्रीवास्तव जी  द्वारा बताया गया कि हमें हर संभव कर अपने कुआं को चिन्हित किया जाए और हमारे पूर्वजों द्वारा बनाए गए इन स्रोतों को आदर करने से हम उनकी भी आत्माओं और आशीर्वाद को सम्मानित करते हैं। रंगकर्मी श्री राकेश कुमार जी द्वारा आसपास के लोगों को सफाई एवं जल स्रोतों में किसी भी प्रकार के कचरे को ना डालने का आवाहन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।श्री राणा अजय प्रताप सिंह, श्री राणा धीरेंद् प्रताप सिंह, पुजारी कृष्ण पांडेय, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती आशा सिंह,  श्रीमती कल्पना सिंह, श्रीमती इंदू सिंह, श्रीमती महिमा राय, श्रीमती सुशीला राय, पुजारी रमेश चंद्र पांडेय, श्री सच्चिदानंद  सिंह, पुजारी गिरीश चंद्र पांडेय, श्री देवेंद्र राय , श्री ज्ञान शंकर राय, श्री राजेश विश्वकर्मा, अमन साहू आदि मां आरती और मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment