24 C
en

सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने समर्थकों के साथ किया नामांकन, बोली वादा नही काम करेंगे SP candidate Neha Verma filed nomination with supporters, said promise will not work


बस्ती: निकाय चुनाव का घमासान तेज हो गया है, सपा ने इस बार सबसे पहले प्रत्याशी घोषित किया है, सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है, उनके साथ पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता राम प्रसाद चौधरी, सदर विधायक वा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे,सपा की नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी नेहा वर्मा ने कहा की चुनाव में वो शहर की सफाई, सीवर लाइन और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगी जो पिछले 5 सालों में काम नहीं हुआ है उस को करके दिखाएंगे, सपा जिलाध्यक्ष व सदर विधायक महेंद्र यादव ने कहा की नगर पालिका, यूपी और केंद्र में बीजेपी की सरकार है लेकिन अब तक शहर की हालत ठीक नहीं है, साफ सफाई से लेकर सड़क और जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले सीवर पाइप लाइन का काम किया जायेगा जिससे शहर में जल जमाव और घरों का पानी आसानी से निकल जाए, नेहा वर्मा के टक्कर में कोई नहीं है, इसी लिए अब तक दूसरी पार्टियों को प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा की 5 साल पहले बीजेपी वाले कहते थे की ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद साफसफाई, सीवर लाइन और सड़कें चमकने लगेंगी लेकिन पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं हुआ,  


आप को बता दें अभी तक बीजेपी, बसपा और कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, सपा ने नेहा वर्मा को अपना नगर पालिका अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया है, नेहा वर्मा पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा की पत्नी है, अंकुर वर्मा अभी हाल में कांग्रेस छोड़ कर सपा में शामिल हुए हैं, नेहा वर्मा कायस्थ समाज से आती हैं, कायस्थ बस्ती शहरी क्षेत्र में निर्णायक भूमिका में हैं, पिछले चुनाव में नेहा वर्मा कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी थीं, उनको चुनाव में 9286 वोट मिले थे वहीं बीजेपी की रूपम मिश्रा को 12205 वोट मिले थे रूपम मिश्रा चुनाव जीती थीं, सपा की शकुंतला जायसवाल को 8199 वोट और बसपा की अमृता श्रीवास्तव को 7958 वोट मिले थे, 2023 के निकाय चुनाव में सपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर 9 नगर पंचायतों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, नेहा वर्मा कांग्रेस के टिकट पर पिछले चुनाव में सेकंड फाइटर थीं जबकि कांग्रेस का कोई बेस वोट नहीं था इस बार सपा के टिकट पर नेहा वर्मा मैदान में हैं तो इस बार का निकाय चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है, सपा नेता दावा कर रहे हैं की नेहा वर्मा चुनाव जीत रहीं हैं लेकिन देखने वाली बात होगी की जब अन्य पार्टियां अपने पत्ते खोलेंगीं तो क्या समीकरण बनते हैं, वोटिंग के बाद पता चलेगा कि कौन किसपर भारी है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment