24 C
en

15 दिवसीय (25 मई से 10 जून) कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ

 रिपोर्ट _शैलेंद्र शर्मा



संस्कार भारती आर्यमगढ़ द्वारा 15 दिवसीय (25 मई से 10 जून) कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ तपस्या क्रिएटिव स्कूल नगर पालिका के परिसर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद अग्रवाल जी,संरक्षक संत प्रसाद अग्रवाल जी एवम तपस्या क्रिएटिव स्कूल के प्रबंधक अभिषेक राय जी द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण से हुआ,कार्यक्रम की अध्यक्षता-डॉ डी पी तिवारी ने किया,संस्था का ध्येय गीत कार्यशाला संयोजिका डॉ पूनम तिवारी एवम रश्मि डालमियां द्वारा प्रस्तुत किया गया,कार्यशाला में कथक गुरु-मनन पांडेय द्वारा बच्चों को जहाँ कथक का तोड़ा,टुकड़ा,चकरी मुद्राये आदि सिखाई जायेंगी वही कथक नृत्य की बारीकियों से भी बच्चों को अवगत कराया जायेगा,कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद अग्रवाल जी ने कहा कि आज नृत्य के नाम पर केवल वेस्टर्न स्टाइल डांस लोगो द्वारा सिखाया जा रहा है ऐसे में संस्कार भारती द्वारा कथक नृत्य की कार्यशाला लगाई गई है जिससे बच्चे  कथक नृत्य एवम उसकी बारीकियों को जान सके क्योकि बिना कथक को जाने नृत्य का पूरा ज्ञान सम्भव नही है कथक भारतीय नृत्य की वह विधा है जिससे नृत्य के सारे विधा की उत्पत्ति हुई है,डॉ पूनम तिवारी ने कहा कि एक समय था जब आज़मगढ़ में कथक नृत्य करने वाले बच्चे ज्यादा थे लेकिन आज केवल वेस्टर्न स्टाइल का बोलबाला है ऐसे में संस्था द्वारा कथक की कार्यशाला लगाई गई है जिससे बच्चे कथक सीखें और उसकी बारीकियों को समझे।

अंत में अध्यक्ष डॉ डी पी तिवारी द्वारा आये हुए समस्त लोगो का धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अरविंद बरनवाल,वरिष्ठ 

सदस्य सुभाष चन्द्र गुप्ता,अभ्यदत्त गौड़,सुनील,प्रत्यक्षा तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment