24 C
en

बलिया: जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण


बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बसरिकापुर, शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं की साफ सफाई और पेयजल की व्यवस्था देखी। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रबंधक निशा रानी ने बताया कि विद्यालय में कुल 14 बच्चे पढ़ रहे हैं जबकि पिछले वर्ष 100 का दाखिला हुआ था। जिलाधिकारी ने प्रबंधक की कार्यप्रणाली से असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसए, एबीएसए और प्रबंधक से स्पष्टीकरण लिया जाए और उनसे पूछा जाए कि विद्यालय विद्यालय में बच्चों की संख्या इतनी कम क्यों है। साफ सफाई की व्यवस्था के दौरान उन्होंने शौचालय और स्नानघर का निरीक्षण किया और प्रबंधक से कहा कि यदि विद्यालय में पैसा आया था तो उसको उपयोग क्यों नहीं किया गया।  जिलाधिकारी ने विद्यालय की उपस्थिति पंजिका पुस्तिका का निरीक्षण किया और स्टाफ के विषय में जानकारी ली।
 इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा भी उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment