बलिया: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 15.05.23 को थाना सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक मय टीम द्वारा माल्दह बाजार में चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 162/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साईकिल UP60 AB 2527 स्पलेन्डर प्लस का नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर में से नम्बर 7 खुरच कर चलाता हुआ बेचने की फिराक में अभियुक्त राहुल कुमार S/O रामप्रीत निवासी ग्राम भुवारी थाना उभांव जनपद बलिया पकडा गया मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,414,419,473 भादवि की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त राहुल कुमार S/O रामप्रीत निवासी ग्राम भुवारी थाना उभांव जनपद बलिया को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया गया ।
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0 162/23 धारा 379,411,414,419,473 भादवि थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. राहुल कुमार S/O रामप्रीत निवासी ग्राम भुवारी थाना उभांव जनपद बलिया
*बरामदगी का विवरण-*
1. चोरी गयी एक अदद मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस नं0 UP60AB 2527 बरामद ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री शिवमूर्ति तिवारी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
3. का0 विरेन्द्र कुमार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
4. का0 राहुल पटेल थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
Post a Comment