24 C
en

जिले में 37 लेखपालो का हुआ तबादला

 



बस्ती। एक ही तहसील में वर्षो से जमें लेखपालों की जड़ें जिला प्रशासन ने उखाड़ दी है। जी हां बस्ती जनपद के चार तहसीलों में ऐसे कई लेखपाल हैं जो वर्षो से एक ही स्थान पर जमें हुए हैं। कुछ तो ऐसे हैं जिनकी नौकरी पूरी होने को है।


 लेकिन, उनका दूसरी तहसील में स्थानांतरण ही नहीं हुआ। इससे लेखपालों ने तहसीलों में अपना वर्चस्व कायम कर लिया। वही जिला प्रशासन ने मठाधीश हो चुके लेखपालों को दूसरी तहसीलों में भेजने की कवायद शुरू हुई है।


 इसी कड़ी में साथ 37 लेखपालों का स्थानांतरण कर कई सालो से एक ही तहसील में जमें लेखपाल का दूसरे तहसील में स्थानांतरण कर दिया गया है। जिले के तहसील बस्ती सदर में 20, हरैया में 11 तथा भानपुर में 6 लेखपाल का स्थानांतरण हुआ।


  इस में से छह ऐसे लेखपाल थे जो मठाधीश बन कर कई वर्षों से जमे हुए थे। जो तहसील सदर से स्थानांतरित हुए ज्यादातर लेखपाल नगरीय /विकासील क्षेत्रों में तैनात थे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment