थाना सिन्दुरीया क्षेत्रांतर्गत ग्राम पकडियार बुजुर्ग में हुई 6 वर्षीय नाबालिग ल़डकी की सनसनीखेज हत्या का 24 घण्टे के भीतर हुआ खुलासा
महमूद आलम
महाराजगंज: 21 जून बुधवार को दिन मे समय करीब 10:30 बजे बृजेश गौड़ पुत्र नथुनी गौड़ ग्राम पकड़ियार बुजुर्ग थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उसने बताया कि उसकी पुत्री प्रिया उम्र करीब 6 वर्ष दिनांक- 20 जून मंगलवार को करीब 10:00 बजे दिन मे गायब हो गई ।
काफी तलाश करने के बाद नहीं मिली 21 जून की सुबह 6 बजे कन्हई वर्मा एवं हीरा वर्मा व जयराम वर्मा के घर के बीच की गली में उसकी पुत्री का शव मिला। जिसकी किसी अज्ञात द्वारा हत्या कर गली में फेंक दिया गया। प्रकरण को तुरंत संज्ञान में लेते हुए थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 132/23 धारा 302, 201 भा0द0वि0 का अभीयोग पंजीकृत किया गया तथा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महराजगजं द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एसओजी/स्वाट टीम व सिन्दुरिया पुलिस की तीन टीमे गठीत करते हुए घटना के अनावरण का सख्त निर्देश दिय गया जिसके अनुपालन मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे एसओजी/स्वाट टीम व सिन्दुरिया पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे शामिल दो अभियुक्तों (बाल अपचारी) को अन्तर्गत धारा 302,201,376 घ,ख,34 भादवि व 5 खण्ड 6/6 पाक्सो एक्ट मे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों बाल अपचारी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक- 20 जून को दिन में करीब 11 बजे उनके पड़ोस के रहने वाले गिरजेश की लड़की (प्रिया को) अपने ही घर से मैगी का पैकेट लेकर आ रही थी तथा हम दोनों बाल अपचारी गांव मे जयराम वर्मा के घर के सामने गली मे ( एक बाल अपचारी के घर के सामने) खड़े थे। हम लोगों ने प्रिया को अपने साथ टाफी खिलाने के बहाने से जयराम वर्मा घर के अन्दर ले गए उस समय घर के अन्दर परिवार का कोई नही था । तथा दोनो द्वारा बारी बारी प्रिया के साथ गलत काम किया उसके चिल्लाने पर उसका मुहं हाथ से दबाकर गला दबा दिये और दिवाल पर टकरा कर सर पर चोट पहुचाए जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मृत प्रिया को घर के अन्दर ही छिपा दिये पहचान छुपाने हेतु बोतल मे रखी तरल पदार्थ (एसीड) चेहरे व शरीर पर डाल दिये, तथा दिनाक -20/21 जून की रात मे करीब 01 बजे बरसात होने पर सन्नाटे मे उसके शव को घटनास्थल पर रख दिये। बाल अपचारी के निशानदेही पर घटनास्थल से मैगी का पैकेट, निरोध, तथा एक बोतल तरल पदार्थ का पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण-* गिरफ्तारी का 22, जून समय-08.25 बजे, स्थान- पकडियार बुजुर्ग के गेट के पास
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 02 नफर बाल अपचारी।
*बरामदगी-*
1.इस्तमाल किया गया निरोध
2.मैगी की पन्नी
3.एक बोतल जिसमे एसिड
4 नकद रु0 8800 रु0
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
• प्रभारी निरीक्षक श्री नासिर हुसैन थाना सिन्दुरिया, जनपद महराजगंज
• एसओजी प्रभारी श्री रामकृपाल सिंह
• स्वाट प्रभारी श्री संजय दूबे
• उ0नि0 विपेंद्र मल्ल
• उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार
• उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह
• उप निरीक्षक अवधेश कुमार
• हेड कांस्टेबल कामेश्वर दूबे
• हेड कांस्टेबल विद्यासागर
• हेड कांस्टेबल कुतुबुद्दीन
• हेड कांस्टेबल शैलेंद्र त्रिपाठी
• हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह
• का हृदयराम यादव
• का राम आशीष यादव
• हेड कांस्टेबल अमित सिंह सर्विलांस
• हेड कांस्टेबल राजकुमार राजभर
• हेड कांस्टेबल नसरुद्दीन खान
• कांस्टेबल मनोज कुमार कांस्टेबल अनिल कुमार
• कांस्टेबल बृजेश कुमार व
• महिला कांस्टेबल श्याममल यादव
Post a Comment