24 C
en

बस्ती के लाल अपने गीत संगीत से मचा रहे धमाल


  


यूपी: सावन मास के शुभ आगमन पर श्री राधे कृष्णा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही "मेरा बम भोला शिव" भक्ति एलबम की शूटिंग बस्ती और बांबे मिलाकर पूर्ण हुई

जानकारी देते हुए _मास्टर सिंह ने बताया कि मेरा बम भोला शिव हिंदी एल्बम जो कि 5 जुलाई को T_Series से रिलीज होगा



एल्बम में स्वर एवं संगीत नीरज तिवारी( बस्ती) निर्माता भास्कर त्रिपाठी (बस्ती) निर्देशक श्रद्धा श्रीवास्तव (बस्ती) नृत्य निर्देशन मास्टर शिव (बस्ती) म्यूजिक प्रोग्रामर अभिषेक पांडे, डी.ओ.पी. संकल्प ,राधे (बस्ती) मेकअप पिंकी 

नानवानी( बस्ती) हेयर डिजाइनर कुमारी पिंकी (बस्ती )कलाकार शालिनी सती माता की भूमिका में  मास्टर शिव शिव जी के रूप में तृषा भक्तन के रूप में,

ब्यवस्थापक् आदित्य सोनकर बस्ती के सहयोग से संपन्न हुआ। 


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment