24 C
en

मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल - विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल

 मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल - विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल





9 वर्षों से लगातार जनता के हित में काम कर रही मोदी सरकार



 चफ़रिया मंडल के शक्ति केंद्र सुजौली मे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर  कार्यकर्ता बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष चफ़रिया राजेश गुप्ता जी की अध्यक्षता में हुई इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल जी रहे उन्होंने सरकार की 9 साल पूर्ण होने पर सरकार की बहुत सारी लाभदायक योजनाओं को बताया वही आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में समस्त कार्यकर्तओं को कमर कसते हुए  एक बार पुनः भाजपा की सरकार बानने को कहा इस मौके पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामादल मौर्या , मंडल महामंत्री विद्याप्रकाश विश्वकर्मा , विधानसभा सयोजक तरुण तिवारी तेजस मंडल मंत्री निखिल तिवारी , मंडल सयोंजक आई टी प्रफुल्ल जायसवाल, सेक्टर सयोंजक राहुल बाथम, केशव राम चौहान, भूपेन्द्र सिंह, मुंसी सहनी, कन्हैया लाल वर्मा, तीरथ राम लोधी , सन्दीप पोरवाल , अमित बाल्मीकि , सोशल मीडिय सयोजक हर्षित गुप्ता विक्रम कुमार आदि समस्त बूथ अध्यक्ष एम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/