एसडीएम के सामने कर्मचारी की जम कर पिटाई
बलिया के मॉडल तहसील के अवैतनिक कर्मचारी की एसडीएम के सामने ही जम कर मारने-पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित कर्मचारी की माने तो नायाब तहसीलदार के द्वारा कार्य दिया गया था लेकिन मेरे पास काम का लोड ज्यादा था इसी बात को लेकर एसडीएम के सामने ही नायाब तहसीलदार दार ने मेरा कालर घिच कर जम कर मारा पीटा जिसके बाद तहसील के सभी कार्यालयों में ताला लटक गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से किये जाने की बात कही। आप को बताते चले कि कार्य कि अधिकता कि बात कहना अवैतनिक कर्मचारी को भारी पड़ा गया। नायब तहसीलदार गड़वार ने अवैतनिक कर्मचारी कि घुसे और झापड़ से एसडीएम सदर के सामने मारा-पीटा। इतना ही नही मार पीट के दौरान अवैतनिक कर्मचारी की कमीज भी फाड़ दी। अवैतनिक कर्मचारियों के भरोसे तहसील का संचालन होने की बात सामने आई है। इसे लेकर अवैतनिक कर्मचारी लाम बंद हो गए और तहसील मे ताला लटका दिया।
Post a Comment