24 C
en

चहलवा में नदी की कटान को रोकने के लिए जल्द बनेंगे स्पर और परक्यूपाइन

 चहलवा में नदी की कटान को रोकने के लिए जल्द बनेंगे स्पर और परक्यूपाइन





13 गांव के लोगों को कटान से मिलेगी निजात



बाढ़ खंड ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा, खर्च होंगे 4.5 करोड़



बाढ़ और कटान से जूझ रहे जंगल से सटे ग्राम पंचायतों के लोगों के लिए खुशी की बात है। ग्राम पंचायत चहलवा में बाढ़ खंड विभाग की ओर से स्पर और परक्यूपाइन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे। हरी झंडी मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।


मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा में प्रतिवर्ष घाघरा और कौड़ियाला नदी कटान के साथ बाढ़ से तबाही मचाती है। दो माह बाद पुनः बाढ़ और कटान शुरू हो जाएगी। जिसमें किसानों की फसल और खेत नदी में समाहित हो जाती है। इतना ही नहीं कई ग्रामीणों के मकान भी नदी में प्रवाहित हो जाते हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों से बचाव करने की मांग की थी। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता शोभित कुशवाहा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि शासन ने चहलवा गांव में पार्क्यूपाइन और स्पर निर्माण के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। अभी बजट मंजूर नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बजट जारी होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि पर के उपाय और इस पर निर्माण के लिए 4.30 से पांच करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा। उन्होंने बताया कि एक माह से पहले बजट जारी होने की उम्मीद है बजट जारी होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र के लोगों को बाढ़ और कटान से बचाया जा सके।

यह गांव होंगे लाभान्वित


मोतीपुर तहसील के घाघरा और कोड़ियाला नदी से ग्राम मौरहवा, विजयनगर, चहलवा, गुप्तापुरवा, त्रिलोकी गौडी, नौकापुरवा, संपत पुरवा, रामपुररेतिया, धर्मपुर रतिया, पारसपुरवा और टिलवा समेत 13 गांव प्रभावित होते हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment