पीडीए पर विपक्षी मीटिंग से एमजीपीपी का बायकॉट
न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में कल 23 जून को कांग्रेस, AAP और टीएमसी सहित लगभग 20 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होने वाली है। इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। इसी बीच मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के बिहार सुप्रीमो डॉ शैलेश कुमार गिरी ने अभी इससे दूरी बना कर मंथन करने का विचार बनाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश के द्वारा कथित विपक्षी एकता को दरकिनार कर अगले विधानसभा चुनाव में लोगों से मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी को साथ देने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि सभी जाति, धर्म और वर्गों के गरीब और शिक्षित बेरोजगारों को संगठित हो गरीब परिवर्तन पार्टी के साथ मुख्यधारा में आने का समय आ गया है। यही समय की पुकार है, क्योंकि परिवारवाद, जातिवाद, जनता जनार्दन से छल-धोखावाद बहुत हुआ, जो अब अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच गया है। बेरोजगारी- गरीबी को हटा कर गाँव, राज्य और देश को बचाने के इस पुनित मिशन में मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी को एक बार जरूर आजमाने की बात कही।
यूपी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पीडीए पर सवाल खड़े करते हुए अखिलेश यादव पर कल बस्ती में निशाना साधा था। पटना में विपक्षी पार्टी के नेताओं की बैठक को लेकर मायावती के दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए की मीटिंग का मुस्कुराते हुए ओम प्रकाश राजभर ने जवाब दिया कि जब दिल मिले हैं तो हाथ भी मिल जाएगा,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के PDA वाले बयान की चुटकी लेते हुए कहा कि उनके पार्टी के सभी सामान्य जाति वाले लोगों को फिर बाहर हो जाना चाइए कयूं की उनके इस बयान में वो लोग शामिल नही है,आदिपुरुष मूवी के बवाल को लेकर सेंसर बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया।
Post a Comment