24 C
en

बलिया: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा खाता में पैसा जमा नहीं करने और सैकड़ों खाताधारकों का पैसा लेकर चंपत हो जाने का बड़ा मामला सामने आया है। मामला बलिया के फेफना थाना अन्तर्ग औंदी गांव का है। बड़ी संख्या में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के खाताधारकों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम से गुहार लगाई है। हाथों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का पासबुक लिए ये वो पीड़ित महिलाएं है जिनका पैसा ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मिर्जा आगा हसन द्वारा  धोखाधड़ी कर फरार फरार हो गया है बताया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र 14 नवंबर 2011 से चल रहा था और उसके पास जितने भी खाताधारक थे उनका पासबुक हाथ में लिख कर देता था अगर किसी खाता धारक का पैसा निकासी करना होता था तो अंगूठे के माध्यम से बिना इजाजत के ज्यादा पैसे निकालकर खाताधारक को कम पैसा देता था और पासबुक पर हाथ से लिख देता था बताया किसी खाता धारक का खाता में पैसा जमा करना होता था तो पैसा लेकर अपने पास रख लेता था और पासबुक पर हाथों से लिख देता था और उस पैसे को खाते में जमा नहीं करता था कई खाताधारकों को धोखे में रखने हेतु लाखों रुपए का फिक्स डिपाजिट बताते हुए और पासबुक पर ही हाथों से लिखकर फिक्स डिपाजिट करा देता था और किसी प्रकार का कागजी पत्र नहीं देता था। बताया 30 अप्रैल से ग्राहक सेवा केंद्र पर ताला बंद है और संचालक फरार है जिसे लेकर पीड़ित खाताधारकों ने डीएम से गुहार लगाई है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment