मोदी सरकार के 9 वर्ष रहे बेमिसाल, बलहा विधायक ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मोदी सरकार के 9 वर्ष रहे बेमिसाल, बलहा विधायक ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर गिनाई सरकार की उपलब्धियां
कांग्रेस ने 10 साल में देश को किस तरह किया डैमेज यह बात किसी से छिपी नहीं है - बलहा विधायक सरोज सोनकर
मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित बलहा विधायक कार्यालय पर बलहा विधायक सरोज सोनकर,विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने भाजपा के 9 वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बलहा विधायक सरोज सोनकर ने अपने संबोधन में कहा वह दिन किसी को भूले नहीं है जब कहा जाता था कि हम एक रुपए दिल्ली से भेजने पर यहां 15 पैसे पहुंचते थे। और आज वही पैसा यदि ₹100 दिल्ली से चलता है तो ₹100 गरीब किसानों के खाते में पहुंचता है।किसानों को फसल बीमा, सम्मान निधि, समेत कई जनकल्याणकारी एवं महत्वकांक्षी योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज देश की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो गई है। जिससे भारत विश्व गुरु बनने के कगार पर पहुंच गया है।प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाकर सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है और आगे भी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास करने के प्रति अग्रसर है।
Post a Comment