24 C
en

सड़क हादसों में बाइक सवार की मौत, पांच घायल

 सड़क हादसों में बाइक सवार की मौत, पांच घायल





बहराइच जिले में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में सीतापुर निवासी बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग कुंडासर चौराहे पर डीसीएम चालक ने मंगलवार को बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।


स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी सन्त शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने बताया मृतक की पहचान सीतापुर जनपद निवासी आशीष के रूप में हुई है। उधर शाम 7:00 बजे कोतवाली देहात के बलरामपुर मार्ग पर स्थित दो नक्का तिराहे पर ट्रैक्टर ट्राली और मैक्स में जोरदार भिड़ंत हो गई।


हादसे में श्रावस्ती जनपद के इकौना खाना पोखर निवासी मोहिउद्दीन पुत्र मातीहुद्दीन, इटौंझा निवासी हुसैनी पुत्र बडकऊ समेत पांच लोग घायल हो गए। कोतवाली देहात पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सभी मैक्स सवार नहीं घायल हुए हैं, कुछ लोग बच गए हैं। जो घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करा दिया गया है। आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक ओवरलोड के चलते जबरदस्त हादसा हुआ है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment