गोपिया में आयोजित हुई सीमा जागरण मंच की बैठक
गोपिया में आयोजित हुई सीमा जागरण मंच की बैठक
राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने में सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों का विशेष योगदान- अमरनाथ
ग्रामीणों की सजगता से ही राष्ट्र विरोधी ताकतों को रोकने में मिलेगी मदद - प्रान्त संगठन मंत्री अमरनाथ
मिहींपुरवा(बहराइच)-मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम गोपिया के गांवट माता मंदिर परिसर में शनिवार देर शाम सीमा जागरण मंच की एक बैठक आयोजित की गई । मादक द्रव्य तस्करी, लवजेहाद व ईसाईकरण आदि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के संदर्भ में ग्राम जागरूकता कार्यक्रम के दृष्टिगत संगठन के कार्यकर्ता अनूप वर्मा के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई । बैठक में सीमा जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ ने राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के संदर्भ में लोगों से विस्तार से चर्चा की । उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ ने कहा कि हम सभी जागरूक ग्रामीणों के सहयोग से ही सरकार देश विरोधी ताकतों द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगा सकती हैं । क्योंकि देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों का तो समय-समय पर स्थानांतरण होता रहता है जबकि सीमावर्ती गांव के लोग स्थाई तौर पर वही निवास करते हैं । इसलिए सीमावर्ती गांव के जागरूक लोगों को सीमा क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों की बृहद जानकारी होती है । जिसको वे समय पर सुरक्षा बलों व संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियो के साथ साझा कर राष्ट्र सेवा व सुरक्षा मे अपनी भूमिका निभा सकते है । बैठक में ग्राम सर्वेक्षण हेतु पदाधिकारियों को पत्रक उपलब्ध कराया गया जिसमें सीमा सुरक्षा सर्वेक्षण के तहत सर्वेक्षण पत्र भरे गए । बैठक का संचालन सीमा जागरण मंच के जिला महामन्त्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्या ने किया । इस अवसर पर फूल चन्द चौधरी, श्याम बिहारी मिश्र, नरेन्द्र कुमार वर्मा, राजित राम निषाद, शोभाराम बाबा, धर्मेन्द्र निषाद, जय प्रकाश मौर्य, विक्रम यादव, जगदीश प्रसाद, बृजेश कुमार, मगन बिहारी, संतोष रावत, सुशील कुमार, पवन वर्मा, सत्यम निषाद सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Post a Comment