बलिया: सावधान, जल्दी चेक करें अपना बैंक खाते का डिटेल्स, बैंक आफ इंडिया के खाताधारक के साथ हो गया बड़ा कांड
बैंक खाता धारा के खाते के साथ छेड़छाड़ करने का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसकी शिकायत बलिया के रहने वाले बैंक आफ इंडिया के खाताधारक पटरी दुकानदार सिंटू कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर गुहार लगाई है खाताधारक सिंटू का आरोप है कि मेरा खाता बैंक ऑफ इंडिया के सिटी शाखा में है जहां मेरे बैंक खाते में दिए गए मोबाइल नंबर और मेरे वर्तमान पते को बदलकर न केवल छेड़-छाड़ कर टुकड़ों में ₹78500 भी निकाल लिए गए जब इसकी शिकायत बैंक के मैनेजर सी की गई तो हड़कम मच गया। बैंक के तरफ से पीड़ित खाताधारक को बताया गया कि महाराष्ट्र से पैसे निकाले गए है बताया एक मई से पैसे निकाले जा रहे है जबकि एटीएम 30 मई को खाताधारक को मिला है। बैंक द्वारा दिए गए पासबुक पर खाता नंबर एक ही है लेकिन एड्रेस और मोबाइल नंबर बदल कर ₹78500 की धनराशि निकाली गई है जिसकी शिकायत पीड़ित ने बलिया पुलिस और डीएम से की है वही आरोप लगाया कि बिना बैंक के मिलीभगत के ऐसा नहीं हो सकता है।
Post a Comment