सेंट जेवियर स्कूल में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा पकवाड़ा संपन्न प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
रिर्पाेट-पदमाकर पाठक
आजमगढ़ सम्मोपुर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा पकवाड़ा संपन्न प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत, बतादे कि मुख्यमंत्री के निर्देशा पर 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनायें जाने के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन सेन्ट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सर्व प्रथम स्कूल के छात्र ध् छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर संक्षिप्त भाषण में सड़क सुरक्षा की गम्भीरता को आकड़ों के माध्यम से समझाया गया। साथ ही छात्र ध् छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुगता हेतु बनायी गयी पेंटिंग का भी प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में छात्र ध् छात्राओं को सम्बोधित करते हुये सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धित 4 ई एजुकेशन, इम्फोर्समेन्ट, इंजीनियरिंग, इन्वायरमेन्ट तथा इमेरजेन्सी केयर के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने अपने सम्बोधन में दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर चिन्ता व्यक्त की गयी, साथ ही उनके द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के बिन्दुओं पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही पेटिंग प्रतियोगिता ने विजेता प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र व मेमोन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Post a Comment