24 C
en

पीड़ित ने भूमि एग्रीमेंट में फ्राड करते हुए भूमाफिया पर मुख्तार और नैय्यर के नाम पर धमकी देने का लगाया अरोप

 रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा



 आजमगढ़ जिले के ईश्वरपुर गांव निवासी पीड़ित ने भूमि एग्रीमेंट में फ्राड करते हुए भूमाफिया पर मुख्तार और नैय्यर के नाम पर धमकी देने का लगाया अरोप, एसपी से की शिकायत। बतादे कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव निवासी पीड़ित ने बताया कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसकी जमीन का 12 लाख बिस्वा की दर से एग्रीमंेट कराया और फ्राड करके एग्रीमेंट पेपर में 2 लाख बिस्वा दिखा दिया, इस बात की शिकायत लेकर पीड़ित भूमाफिया के पास गये तो वह मुख्तार अंसारी व उसके गुर्गे आजमगढ़ निवासी नैय्यर के नाम पर धमकी देते हुए दबाव बनाने लगा। इस बात की शिकायत पहले भी एसपी से की जा चुकी है। अभी उसमें कार्रवाई चल ही रहा था कि दोबारा फिर भूमाफिया पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दोबारा देते हुए तय रकम पर पैसे देकर रजिस्ट्रिी करने व भूमाफिया पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।  


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment