24 C
en

नेहरूहाल में जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएन के मण्डलीय सम्मेलन में 50 हजार मानदेय सहित अन्य मांगो को उठाया

 रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा



आजमगढ जिले के नेहरूहाल में जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएन के मण्डलीय सम्मेलन में 50 हजार मानदेय सहित अन्य मांगो को उठाया गया, प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन। इस दौरान  सम्मेलने में  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेष अध्यक्ष नीरज इंसान का फुल मालाओं से जमकर स्वागत किया गया। इसके बाद जिला पंचायत सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से 6 सूत्रीय मांगों जिसमे वेतन 50 हजार मानदेयए अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह पेशन व दुघर्टना की मांग प्रमुख है ज्ञापन सौंपा गया।  प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य 50 हजार के मतदाता क्षेत्रफल पर चुनाव जीतते है लेकिन उनको एक रूपए का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है। वही विधायक का तीन से चार लाख के क्षेत्रफल पर करोडो अरबो का बजट मिलता है। लाखों रूपए मानदेयए पेंशनए भत्ता आदि होता है। उन्होने कहा कि इसी मांगों को लेकर हम लगातार पूरे प्रदेष के हर जिलो में जा रहे है। जल्द ही अपनी मांगों से सीएम व राज्यपाल को अवगत कराया जायेगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment