Ballia समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी फरियाद, 145 आवेदन पत्र में 3 निस्तारित
जय प्रकाश बरनवाल
बलिया जिला के बेल्थरा रोड तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित मुख्य समाधान दिवस पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मातहदो को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप छोटी छोटी समस्याओं के समाधान हेतु समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक तहसीलों में होता है। पीड़ित को निष्पक्षता के साथ जांचकर प्रमुखता से न्याय दिलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों की जांच कर अपनी निष्पक्ष आख्या प्रस्तुत कर समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने राजस्व के मामलो में पुलिस को विना राजस्व टीम के हस्तक्षेप करने से साफ मना कर दिया। इस मौके पर कुल 145 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए थे, जिसमे 3 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी कुमार के समक्ष प्रस्तुत आवेदन पत्रों में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत लोहटा पचडौरा की ग्राम प्रधान चम्पा यादव ने सरकारी खलिहान तथा चकमार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने के आवेदन पर एसडीएम को संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। जुगेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी हथौड़ा थाना भीमपुरा विना विद्युत कनेक्शन जारी किए विद्युत बिल देने का मामला उठाते हुए कनेक्शन को जोड़वाने हेतु आवेदन दिया था जिसे समाधान कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता को आदेश दिया गया। ग्राम पंचायत तेलमा की लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की ओर से पूर्व की भांति राशन कोटे की दुकान जनहित में रखवाने हेतु आवेदन दिया है। पूर्ति निरीक्षक को समस्या का निराकरण करने का आदेश दिया गया। ग्राम हब्सा पर में गीता सिंह की शिकायत पर तालाब की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही हेतु तहसीलदार को आदेश दिया गया है। ग्राम पंचायत दोथ में पीच मार्ग को क्षति पहुंचा कर पानी खेत में ले जाने की योजना पर रोक लगाने हेतु एस एच ओ उभांव को आदेश दिया गया है। इसी ग्राम के ग्राम प्रधान आशुतोष यादव ने नाला निर्माण में अवरोध पैदा किए जाने तथा ग्राम सभा की भूमि में जबरन पीलर लगा लेने का आरोप ग्राम के कुछ दबंगों पर लगाकर शिकायती पत्र दिया गया है। जिसके बारे में कार्यवाही हेतु तहसीलदार को निर्देश दिया गया है। ग्राम पंचायत ससना में आराजी नंबर 478 तथा 488 में सार्वजनिक नाली एवं आराजी नंबर 196 में चकरोड अभिलेख में दर्ज है। जिसमे कुछ पास पड़ोस के लोगो पर अवैध अतिक्रमण कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आवेदन पत्र दिया गया है। इस मामले में तहसीलदार को कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है। विशेषकर पेंशन, पुलिस, विकास खंड, शिक्षा, जल जमाव, राजस्व आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए थे।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीएमओ डा. जयंत कुमार, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक इंद्राज, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राम जतन यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मो मुमताज, जिला समाज कल्याण अधिकारी बी के सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडेय, परियोजना अधिकारी डूडा राधा मोहन यादव, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा रोली विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई सी बी पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, एसडीएम बेल्थरारोड ए आर फारुकी, प्रभारी तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर, वीडियो मधु छंदा सिंह, सीडीपीओ सरस्वती शाक्या, गन्ना सुपरवाइजर मोनिका सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment