जहानागंज थाने की पुलिस ने शादी का झांसा व धर्मपरिवर्तन कराकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाने की पुलिस ने शादी का झांसा व धर्मपरिवर्तन कराकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बतादे कि जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बीते 8 जुलाई को मुकामी थाने में रिर्पाेट दर्ज कराई थी कि मऊ जिले का रहने वाला एक मुस्लिम युवक शादी का झांसा देकर उसका धर्मपरिवर्तन कराया और 5 वर्षाे तक उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो टालमटोल करते हुए धमकी दिया। पुलिस रिर्पाेट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी बीच जहानागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सतीश कुमार यादव को मूखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त क्षेत्र के ब्लाक तिराहे पर मौजूद है। सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सतीश कुमार यादव अपने हमराहियो के साथ दबिश देकर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment