24 C
en

नाले के किनारे खेत में घास काट रही महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, घायल

 नाले के किनारे खेत में


घास काट रही महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, घायल


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा घायल महिला का इलाज


 कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत चहलवा ग्राम पंचायत के निषादनगर गांव मे 57 वर्षीय महिला रुकमीना पत्नी निर्मल नाले के पास घास काट रही थी तभी एक नाले से निकलकर आये एक मगरमच्छ ने उसपर हमला कर घायल कर दिया किसी तरह महिला ने मगरमच्छ के चंगुल से अपने को छुड़ाया। परिजनों ने घायल अवस्था मे महिला को पीएचसी सुजौली भर्ती कराया  जहां से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर किया गया

जहां पर इलाज के पश्चात महिला की हालत में सुधार है


इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने बताया कि नाले के पश्चात धान के खेत लगे हुए हैं वहां पर बरसात की वजह से जलभराव की स्थिति बनी हुई है नाले से निकल कर मगरमच्छ बाहर आ गया और घास काट रही महिला पर हमला कर उसका हाथ दबोच लिया था जिसके चलते महिला के हाथ में जख्म आ गए थे



सूचना पर पहुंचने वन क्षेत्राअधिकारी अनूप कुमार, वन दारोगा मयंक पांडेय, वन रक्षक अब्दुल सलाम ने अस्पताल पहुंच कर घायल महिला का हाल चाल जाना। रेन्जर अनूप कुमार ने बताया कि कागजी कार्यवाही के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment