24 C
en

फ्रांस में भड़के दंगो के बीच सीएम योगी को फ्रांस बुलाने की उठी मांग, जानिए क्या है हकीकत Amidst the riots in France, there was a demand to call CM Yogi to France, know what is the reality


 न्यूज डेस्क: फ्रांस में भड़का दंगा रुकने का नाम नहीं ले रहा है इस बीच एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें योगी आदित्यनाथ को फ्रांस बुलाने की मांग की जा रही यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सीएम मुख्यमंत्री को फ्रांस भेज दीजिए 24 घंटे में दंगे शांत  हो जाएंगे, जिसके बाद यह पोस्ट शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


जानिए किस अकाउंट से हुआ पोस्ट 


प्रोफेसर एन जॉन कैम नाम की प्रोफाइल वाले एक शख्स ने ट्विटर पर यह मांग उठाई है। हालांकि उसकी पहचान संदिग्ध है। ट्विटर पर यह शख्स खुद को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी का एक्सपर्ट बताता है। 


सीएम ऑफिस की तरफ मिला यह जवाब 



वहीं इस ट्वीट का योगी आदित्यनाथ की ऑफिस की तरफ से जवाबी ट्वीट में लिखा  है कि दुनिया के किसी हिस्से में दंगा भड़कता है, कानून-व्यवस्था बदहाल होती तो दुनिया योगी मॉडल की मांग करती है। इसी मॉडल के दम पर महाराज जी ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बहाल की है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment