24 C
en

बाघों पर नजर गड़ाए शिकारी, सतर्क हुई एजेंसियां

 बाघों पर नजर गड़ाए शिकारी, सतर्क हुई एजेंसियां 




अंतरराष्ट्रीय शिकारियों की घुसपैठ का जारी हुआ अलर्ट


 जंगल के रास्ते निकलने वाले वाहनों का जुटाया जा रहा ब्यौरा 



पीलीभीत और अन्य टाइगर रिजर्व में संगठित गिरोह के सक्रिय होने पर जारी हुआ आदेश

 



बहराइच


 वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के निर्देश पर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघों की सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों से शिकारियों की सूचना देने की बात कही गई है। टाइगर रिजर्व सतपुड़ा, ताडोबा, पेंच, अमानगढ़ पीलीभीत और अन्य में संगठित गिरोह के शिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है।


इसको देखते हुए वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशकों और प्रभागीय वन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के पत्र पर डीएफओ आकाशदीप बधावन ने कतरनिया घाट में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि वन्य जीव प्रभाग में काफी मात्रा में बाघ पाए जाते हैं साथ ही जंगल नेपाल सीमा से सटा हुआ है ऐसे में बाघों की सुरक्षा सभी लोग मिलकर करें। 


उन्होंने बताया कि घुमंतू व्यक्तियों के लगे टेंट धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर नजर बनाए रखें। यदि यदि कोई अज्ञात व्यक्ति दिखे तो डीएफओ के साथ उप प्रभागीय वनअधिकारी गिरिजापुरी, रेंजर मोतीपुर, ककरहा, मुर्तिहा, धर्मापुर, निशान गाढ़ा, सुजौली, कतर्नियाघाट और वन दरोगा अभिज्ञान सूर्यवंशी के मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment