Azamgarh
साइकिल सवार व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, हादसे में मौत
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के सिंघड़ा गांव के पास साइकिल सवार व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, हादसे में मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बतादे कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय अशोक साइकिल से दवा लेने के लिए बाजार जा रहे थे, अभी वह अपने गांव से सड़क पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने अशोक को टक्कर मार दी। हादसे में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गये, सूचना पर स्थानीय लोगो की मदद से परिजन मोहम्मदपुर सीएचसी मेें भर्ती कराये जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन गंभीर रूप से घायल अशोक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने जांच के उपरान्त मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Via
Azamgarh
Post a Comment