मण्डलायुक्त ने अधिकारियो को दिये निर्देश, कहाः बाढ़ से निपटने की तैयारियों का निरन्तर जायज़ा लेते रहें, बाढ़ नियन्त्रण कक्ष, बाढ़ चौकियों, बाढ़ सुरक्षा समितियों को तैयार रखें
रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा
आज़मगढ़ मण्डलायुक्त ने अधिकारियो को दिये निर्देश, कहाः बाढ़ से निपटने की तैयारियों का निरन्तर जायज़ा लेते रहें, बाढ़ नियन्त्रण कक्ष, बाढ़ चौकियों, बाढ़ सुरक्षा समितियों को तैयार रखें मण्डलायुक्त मनीष चौहान अपने कार्यालय सभागार में शासन द्वारा चिन्हित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सभी विभागों को बाढ़ से सम्बन्धित तैयारियॉं तत्काल पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों तथा प्रदेश के कतिपय जनपदों में बाढ़ एवं जलभराव की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तैयारियों में कहीं भी चूक नहीं होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में तीनों जनपद के जिलाधिकारियों से कहा कि अपने अपने जनपदों में बाढ़ से निपटने के लिए की गयी तैयारियों का निरन्तर जायज़ा लेते रहें, यदि कहीं कमी का एहसास हो तो उसे तुरन्त दुरुस्त करायें। उन्होंने बाढ़ नियन्त्रण कक्ष, बाढ़ चौकियों एवं गठित बाढ़ सुरक्षा समितियों को निरन्तर सक्रिय रखने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के साथ इमर्जेन्सी सेवायें भी तैयार रखें और नावों, गोताखोरों, लाइफ जैकेट आदि की व्यवस्था भी पहले से होनी चाहिए।
Post a Comment