बलिया: दो अवैध तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
थाना नरही पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अवैध शस्त्र तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना नरही पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर साथ में 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर बरामद किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 07.07.2023 को उ0नि0 श्री अजय यादव, उ0नि0 श्री अंजनी सिंह मय हमराह का0 इमरान खां, का0 अंकित दूबे के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग अवैध शस्त्र व संदिग्ध वाहन व्यक्ति में मामूर थे । चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की दो व्यक्ति छप्पन की डेरा के तरफ से एक काले रंग की मोटरसाइकिल जिसपर नम्बर प्लेट नही लगा हुआ है अवैध असलहे से लैस होकर बैरिया की तरफ से आने वाले है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है । उक्त सूचना पर विश्वास कर मौके पर मौजूद पुलिस बल को अवगत कराते हुये उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह के छप्पन की डेरा मोड पर प्रभावी चेकिंग करने लगे तथा उ0नि0 अंजनी सिंह मय हमराह कर्मगण के बैरिया तिराहे पर प्रभावी चेकिग करने लगे कि कुछ देर बाद उ0नि0 अजय यादव को उक्त मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये तथा मोटर साइकिल सवार व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को मोड पर उताकर बैरिया तिराहे की तरफ बढ गया कि उ0नि0 अजय यादव द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार की चेकिंग करने हेतु उ0नि0 अंजनी सिह को अवगत कराया गया तथा पैदल व्यक्ति आलोक चौहान उर्फ हलचल पुत्र रामायन चौहान निवासी ग्राम बैरिया थाना नरही बलिया को उ0नि0 अजय यादव मय हमराहियान द्वारा पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति को चेक किया गया तो उसके पहने हुये पैण्ट में बायी तरफ खुसा हुआ 01 अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा मोटर साइकिल सवार व्यक्ति दुर्गेश राम पुत्र मिठ्ठू राम निवासी कोर्ट अंजोरपुर थाना नरही बलिया को बैरिया तिराहे पर उ0नि0 अंजनी सिंह मय हमराहियान द्वारा पकडकर चेक किया गया तो उसके पहने हुये पैण्ट के बायी तरफ खुसा हुआ 01 अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ । तथा मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट स्प्लेण्डर प्लस जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त दुर्गेश राम से कागजात मांगा गया तो प्रस्तुत नही कर सका उक्त मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमबीएक्ट मे सीज किया गया। बरामद माल को कब्जा पुलिस में लेकर थाने लाकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –*
1. आलोक चौहान उर्फ हलचल पुत्र रामायन चौहान निवासी ग्राम बैरिया थाना नरही बलिया
2. दुर्गेश राम पुत्र मिठ्ठू राम निवासी ग्राम कोट मझरिया थाना नरही बलिया
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 165/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नरही जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 166/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नरही जनपद बलिया ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
*आपराधिक इतिहास- अभियुक्त दुर्गेश राम पुत्र मिठ्ठू राम निवासी कोट मझरिया थाना नरही बलिया-*
1. मु0अ0सं0-40/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना चितबडागांव बलिया
2. मु0अ0सं0-44/21 धारा 2/3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना चितबडागांव बलिया ।
3. मु0अ0सं0-266/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नरही बलिया
*आपराधिक इतिहास- अभियुक्त आलोक चौहान उर्फ हलचल पुत्र रामायन चौहान निवासी ग्राम बैरिया थाना नरही बलिया-*
1. मु0अ0सं0-52/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना नरही बलिया ।
2. मु0अ0सं0-165/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नरही बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-*
1. उ0नि0 अंजनी सिंह थाना नरही बलिया
2. उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना नरही बलिया
3. का0 अंकित दूबे थाना नरही बलिया
4. का0 इमरान खान थाना नरही बलिया
Post a Comment