24 C
en

बलिया: वन महोत्सव के तहत जनप्रतिनिधियों ने किया वृक्षारोपण


दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वन महोत्सव के तीसरे दिन दिनांक 03.07.2023 को बलिया वन प्रभाग के फेफना, बलिया, मनियर, छाता, बैरिया, बांसडीह, सिकन्दरपुर, बेल्थरारोड व रसड़ा रेंजों द्वारा विभिन्न स्थलों पर मा० जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृक्षारोपण कराकर वन महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

इस क्रम में फेफना रेंज में मा० सांसद संसदीय क्षेत्र, बलिया श्री वीरेन्द्र सिंह 'मस्त' जी द्वारा चितबड़ागांव में अपने कार्यालय कैम्पस में हरिशंकरी का रोपण किया गया तथा विभिन्न प्रकार
के फलदार पौधों और विभिन्न प्रकार के प्रकाष्ठ के पौधों जैसे अमरूद, आंवला, महोगनी, महुआ,
आम, हरसिंगार, अशोक, कटहल इत्यादि पौधों का वितरण कर आमजनमानस को पौधरोपण
करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । मा० सांसद जी द्वारा बताया गया कि जीवन दो शब्दों से
मिलकर बना है, जीव+वन । इस प्रकार बिना वन के जीवन की कल्पना नही की जा सकती।
अतः वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोग सहयोग प्रदान करे। चेयरमैन, नगर
पंचायत, चितबड़ागांव अमरजीत सिंह एवं सभासद गण द्वारा भी हरिशंकरी के रोपण के साथ-साथ अन्य पौधों का रोपण किया गया । मा० सांसद जी के साथ नगर पंचायत, चितबड़ागांव, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया द्वारा आम, अमरूद, कटहल, नीबू, आंवला, आदि फलदार पौधों एवं महोगनी के पौधों का जमुना राम मेमोरियल स्कूल के बच्चों, शिक्षकों एवं उपस्थित ग्रामीणों में वितरण किया गया तथा पौधों को रोपित कर उनकी देख-भाल करने एवं उनसे प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। बच्चे एवं अन्य उपस्थित गण फलदार पौध पाकर प्रसन्न हुए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु
आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर वी0के0आनन्द, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया द्वारा वृक्षारोपण और वृक्षों से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया। कार्यक्रम में रोहित मिश्रा, क्षेत्रीय वन अधिकारी फेफना, भूपेन्द्र तिवारी, सूर्यनाथ ठाकुर,
अनिल यादव व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम वन, विद्यालयों में नन्दन वन और नगरों में नगर वन विकसित किया जाना प्रस्तावित है। जिला वृक्षारोपण समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी,
बलिया द्वारा शासन से प्राप्त लक्ष्यों को विभागवार आवंटित किया गया है, जिसके अन्तर्गत वर्ष
2023 वृक्षारोपण काल में वन विभाग को 1300000 पौध, ग्राम्य विकास विभाग को 1668290 पौध, पंचायती राज विभाग को 227240 पौध, राजस्व विभाग को 1000 पौध, औद्योगिक विकास को 1000 पौध, नगर विकास विभाग को 20300 पौध, लोक निर्माण विभाग को 49800 पौध, जलशक्ति विभाग को 49750 पौध, कृषि विभाग को 385900 पौध, पशुपालन विभाग को 8000 पौध, उद्योग विभाग को 8000 पौध, उर्जा विभाग को 6160 पौध, माध्यमिक शिक्षा को 50000 पौध, बेसिक शिक्षा को 38600 पौध, प्राविधिक शिक्षा को 5320 पौध, उच्च शिक्षा को 35300 पौध, स्वास्थ्य विभाग को 11620 पौध, परिवहन विभाग को 1600 पौध रेल विभाग को 24220 पौध, उद्यान विभाग को 236500 पौध तथा गृह विभाग को 5600 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस प्रकार वर्ष 2023 में वन विभाग व अन्य विभाग मिलाकर 4099200 पौधों का रोपण किया जायेगा। रोपण तिथि के सम्बन्ध में शासन द्वारा अलग से निर्देश निर्गत किये जायेगे। शासन द्वारा निर्धारित तिथि पर समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण कराया जायेगा।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment