बलिया: किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता में हो: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस की बैठक आयोजित की गई जो प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को मनाया जाता है। इसमें किसानों ने जिलाधिकारी से अपने समस्याओं को बताया। उन्होंने बताया कि मौसम की प्रतिकूलता के चलते हैं बुवाई लक्ष्य से कम हो रहा है जुलाई में बारिश 79 मिलीमीटर के सापेक्ष सिर्फ 34 मिली मीटर ही हो पाई है पानी का लेवल नीचे चला गया है। किसानों ने मांदा सब स्टेशन की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अधिकारी को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिले में प्रतिबंधित दवाएं और नकली जैविक खाद बिकने की बात सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी और रसायन एवं उर्वरक विभाग के अधिकारी को संयुक्त अभियान चलाकर जांच कर डीलरों और दुकानदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सोसाइटी और दुकानदारों के लाइसेंस रिनुअल संबंधी रिपोर्ट मांगी और कहा कि डीलर और खाद बेचने वाले कंपनियों के मालिकों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत जिन गांव में विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है उससे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलो में होने वाली क्षति का सर्वे बीमा कंपनी के जिला मैनेजर को करने का निर्देश दिया जिससे किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग और बिजली विभाग में व्यापक सुधार की जरूरत है। किसानों की समस्या का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जो भी अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीडीओ और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment