24 C
en

बलिया: एक क्लिक में तीन ख़बर, देखे किस थाने की पुलिस ने की कार्रवाई


बलिया: क्राइम की तीन खबरों पर एक नज़र पहली ख़बर, सहतवार थाना की पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर सिंगही चट्टी के पास से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अनुरुद्ध सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

दूसरी ख़बर, थाना फेफना पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित मुन्ना वर्मा,धनजी वर्मा और मंजू वर्मा को खोरी पाकर टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

तीसरी खबर, नगरा थाना पुलिस ने 4 गोवंश पशुओ के साथ एक नफ़र अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के मुताबिक मुखबिर के सूचना पर भूलन उर्फ राजू नट को चार गो वंशीय पशुओं के वहद ग्राम खनवर के पास से गिरफ्तार किया।अभियुक्त द्वारा गौ तस्करी हेतु आवारा पशुओं व अन्य पशुओं को इकट्ठा किया गया था, इकट्ठा कर गौ तस्करी के फिराक में था, इससे पूर्व ही थाना नगरा पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment