Azamgarh
रिर्पाेट- शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के लखमापुर गांव मंे अर्धविक्षिप्त महिला का शव पोखरी में उतराया मिला, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बतादे कि पवई थाना क्षेत्र के लखमापुर गांव निवासिनी 35 वर्षीय गीता देवी सुबह खेत में की तरफ गई थी। काफी देर तब जब वह वापस नहीं आई तो परिजन खोजबीन शुरू किए तो देखा गांव की पोखरी मंे गीता शव उतराया है। स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई। परिजनो ने बताया कि मृतका अर्धविक्षिप्त थी उसका काफी दिनो से ईलाज चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Via
Azamgarh
Post a Comment