24 C
en

सठियांव चीनी मिल का डीएम ने किया निरीक्षण, गंदगी देखकर भड़के, गैरहाजिर उपायुक्त आबकारी को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश।

 


रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा



आजमगढ़ जिले के सठियांव चीनी मिल का डीएम ने किया निरीक्षण, गंदगी देखकर भड़के, गैरहाजिर उपायुक्त आबकारी को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश। जिलाधिकारी  विशाल भारद्वाज ने आज चीनी मिल सठियांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चीनी मिल की सहयोगी ईकाई डिस्टलरी जहां एथनाल बनता हैए वहां पर डिस्टलरी ईकाई से निकला हुआ गंदे पानी का जमाव और कचड़ा देखकर जिलाधिकारी ने संचालन करने वाली सिसोदिया कम्पनी के जीएम अजीत कुमार राय को कड़ा निर्देश देते हुए तत्काल साफ कराने का निर्देश दिया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने डिस्टलरी की क्षमता के बारे में जानकारी लिया।

टैंकंर लगाकर एथनाल लोड होने के समय उपायुक्त आबकारी स्वारथ चौधरी अनुपस्थित मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इसके बाद फायर सम्बंधित जानकारी ली। जिसपर  जीएम अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि विगत वर्ष जुलाई में साफ.सफाई कराया गया था। डिस्टलरी की क्षमता के बारे में जानकारी देते हुए अजीत कुमार राय ने बताया कि प्रतिदिन 30 हजार लीटर एथनाल तैयार होता है। 

गन्ना आपूर्ति के बारे में पूछने पर जीएम ने बताया कि जनपद सहित गैर जनपद मऊए गाजीपुरए जौनपुर व चन्दौली से गन्ना आपूर्ति होती है। गन्ना किसानों का भुगतान शत प्रतिशत किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने चीनी उत्पादन के बारे में जानकारी ली तो उन्होने बताया कि चीनी का उत्पादन 2 लाख 10 हजार 932 कुन्तल हुआ थाए जिसमें अवशेष स्टाक मे 1 लाख 18 हजार कुन्तल है। बिजली के उत्पादन से कुल 6 करोड़ रुपये की आय है। चीनी मिल हाउस के मरम्मत के बारे में जानकारी देते हुए जीएम ने बताया कि 20 प्रतिशत काम हुआ हैए शेष काम हो रहा है। पिछले वर्ष इस जैक कम्पनी 1 करोड़ 96 लाख का पैकेज थाए वह बढ़कर 2 करोड़ 16 लाख रुपये हो गया है। इसके बाद चीनी मिल से निकलने वाले शीरा और बगास ;खोइयाद्ध के बारे में भी जिलाधिकारी ने जानकारी ली।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment