24 C
en

मध्यप्रदेश के अपराधी बहराइच में लूट की वारदात को दे रहे थे अंजाम

 मध्यप्रदेश के अपराधी बहराइच में लूट की वारदात को दे रहे थे अंजाम



बहराइच पुलिस ने 3 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार


बहराइच जिले में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे मध्य प्रदेश निवासी तीन शातिर अपराधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से चोरी की बाइक, नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है। जिसे सीज करते हुए अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।


जिले में बीते एक सप्ताह में लूट की वारदातें काफी बढ़ गई थी। प्राइवेट बैंक कर्मियों से 7.50 लाख रूपये की नकदी लूटकांड ने जिले वासियों के साथ पुलिस को भी हैरत में डाल दिया था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने घटनाओं का खुलासा के लिए सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया था। 



अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि दरगाह के डिगिहा तिराहे के थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा और स्वाट प्रभारी राजकुमार पांडे की अगुवाई में टीम अपराधियों की तलाश में लगी थी। गुरुवार को गठित पुलिस टीम ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी चोरी लूट और अन्य अपराधों में शामिल थे। एएसपी ने बताया कि मध्य प्रदेश के जिला सिंगरौली के थाना मोरवा के गांव मड़ौली निवासी सादिक हुसैन पुत्र शेर अली, हसन अली पुत्र सादिक और शब्बीर अली पुत्र युसूफ निवासी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूट के रुपए, एयरगन, पांच मोबाइल, दो बाइक और पांच बाइक के नंबर प्लेट बरामद हुए हैं। जिन्हें सीज कर दिया गया। जबकि शातिर बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यही बदमाश गोंडा जनपद में भी वारदात को अंजाम देते थे। इनके विरुद्ध गोंडा में भी मुकदमा दर्ज है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment