24 C
en

पुरूष करें तो रासलीला, महिला करें तो करेक्टर ढीला- ओमप्रकाश राजभर

 रिर्पोट- शैलेन्द्र शर्मा



एडीएम ज्योति मौर्या के समर्थन में उतरें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

आजमगढ़। एसडीएम ज्योति मौर्या व आलोक मौर्या प्रकरण अब राजनीतिक रंग में बदलने लगा है, सोशल मीडिया और मीडिया में इन दिनो एसडीएम ज्योति मौर्या की चर्चा जोरो पर है ऐसे में जिले में समीक्षा बैठक में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एसडीएम ज्योति मौर्या प्रकरण पर चौकाने वाला बयान सामने आया, मीडिया के पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने चुटकी लेने के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि पुरूष करें तो रासलीला, महिला करें को करेक्टर ढीला, ये कहां का न्याय है। उन्होने कहा कि देश में लाखो पुरूषो ने महिलाओ को छोड़ा तो कोई बोलने नहीं आया और जब एक महिला ने पुरूष को छोड़ा तो पूरे देश में बवाल मच गया। मीडिया ने जब पूछा कि किसके उपर कार्रवाई होनी चाहिए तो जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कितने पुरूषो पर अब कार्रवाई हुई है जब पुरूषो ने अपनी पत्नियो को छोड़ा, सोशल मीडिया पर चल रहे सुर्खियो पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कुछ लोग खाली रहते है इसलिए सोशल मीडिया पर मजा लेने के लिए टीका टिप्पणी करते है। 

आलोक मौर्या के गांव के लोग ज्योति मौर्या के बरताव से है आहत

बतादे कि एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्या को जो रूख सबके सामने आया है उसके लेकर आजमगढ़ जिले के बछवल गांव के लोग काफी मार्माहत है, गांव निवासी कृष्णा चौरसिया ने बताया कि गांव में अन्य बहुत सी महिलाएं जो उच्च पदो के साथ ही सम्मानजनक पेशे से जुड़ी है, सभी लोग ज्योति मौर्या को लेकर आहत है कि आखिर वो ऐसा क्यो कर रही है। सबका मानना है कि यही दशा रहा तो गांव का कोई भी परिवार अपने बहुओं को उच्च शिक्षा नहीं दिला पायेगा। 


बच्चो से नहीं मिलने दिया जा रहा है 

बछवल गांव निवासी कृष्णा चौरसिया ने बताया कि जब ज्योति मौर्या का एसडीएम का रिजल्ट आया उसी दिन उसने जोड़वा बच्चियों को जन्म दिया था, ज्योति के ट्रेनिंग के समय बच्चियों का पालन-पोषण ज्योति के पति आलोक मौर्या ने ही किया, सम्मानजनक नौकरी मिलने के बाद अब आलोक मौर्या को बच्चियो से नहीं मिलने दिया जा रहा है। ऐसे में आप सभी सोच सकते है जो पिता पाला पोषा उसके दिल पर क्या बीत रहीं होगी। 


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment