जानिए कैसे बना आतंकी तारिक, पूछ-ताछ में हुआ खुलासा
गोरखपुर। गोरखपुर इस्लामिक स्टेट आफ खुरासान प्रोविंस (आइएसकेपी) के देशव्यापी नेटवर्क से जुड़ा मोहम्मद तारिक अतहर उर्फ मोटू बचपन से ही दीनी बातें करता था। गुजरात में पकड़ी गई आतंकी सुमैरा बानू के संपर्क में आने के बाद जिहादी हो गया। एटीएस की जांच में पता चला कि उसके इरादे बेहद खतरनाक थे। अपने नेटवर्क से वह गोरखपुर व आसपास के जिलों के युवाओं को जोड़ रहा था। जिनका ब्रेनवाश करने के बाद उत्तर प्रदेश में नया संगठन खड़ा कर जिहाद के लिए तैयार लोगों को देश से बाहर ले जाने की योजना बना रहा था।
बेटे की हरकत से स्तब्ध है पिता व परिवार
खूनीपुर में अंजुमन स्कूल के पास रहने वाले मोहम्मद तारिक अतहर के पिता शकील अतहर अंसार स्कूल में शिक्षक हैं। तीन भाइयों में वह सबसे छोटा है। परिवार व मोहल्ले के लोग बता रहे हैं कि बचपन से ही तारिक दीनी बातें करता था। सबको अच्छे से रहने की सीख देता था। मोटा होने की वजह से लोग उसे मोटू के नाम से भी बुलाते थे। इंटरनेट के जरिये वह गुजरात के पोरबंदर में रहने वाली सुमैरा बानू के संपर्क में आया। उससे बातचीत शुरू होने के बाद प्रभावित होकर तारिक अतहर जिहादी बन गया और उत्तर प्रदेश में इस्लामिक स्टेट आफ खुरासान प्रोविंस (आइएसकेपी) का नया माड्यूल खड़ा करने में जुट गया।
Post a Comment