24 C
en

घर की छत पर चढ़कर तेंदुए ने पालतू मवेशी का किया शिकार

 घर की छत पर चढ़कर तेंदुए ने पालतू मवेशी का किया शिकार








तेंदुए के बढ़ते आतंक से दहशत में ग्रामीण


कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के चफरिया गांव का मामला



बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अंतर्गत आने वाले चफरिया गांव में देर रात छत पर चढ़कर तेंदुए ने पालतू मवेशियों को निवाला बना लिया तेंदुए के द्वारा पालतू मवेशियों को निवाला बनाए जाने से ग्रामीण काफी दहशत में है चफरिया गांव निवासी नेमचंद मिस्त्री के घर की छत पर देर रात तेंदुआ चढ़ गया और घर की छत पर बंधे पालतू मवेशी को अपना निवाला बना लिया 

ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना सुजौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को दी गई क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन दरोगा अनिल कुमार वाचर विकास राजपूत मौके पर पहुंचे उन्होंने पद चिन्हों से तेंदुए के हमले की पुष्टि की है 

वही तत्काल सूचना पशु चिकित्सक डॉ विपिन बिहारी और वेक्सीनेटर ललित सिंह को दी गई मौके पर पहुंचे ललित सिंह ने तेंदुए के हमले में मृत हुए पालतू मवेशी का पंचनामा किया है 

वही ग्रामीणों के मुताबिक पिछले काफी समय से तेंदुए का आतंक बना हुआ है गन्ने के खेत तेंदुए का आश्रय स्थल बन रहे हैं कुछ दिन पहले भी तेंदुए ने छत पर चढ़कर पालतू मवेशियों को निवाला बना लिया था वहीं मौजूद वन कर्मियों ने तेंदुए से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया है


ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment