ओम प्रकाश राजभर
राजनीतिक
सुभासपा एनडीए के साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव, जाने किन सीटों पर बनी बात Subhaspa will contest Loksabha elections with NDA, know which seats will be discussed
लखनऊ: भाजपा और सुभासपा फिर एक साथ आ गए हैं। सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी। यह निर्णय ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा कि
श्री @oprajbhar जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।
सुभासपा के साथ गठबंधन से भाजपा को यूपी खासकर पूर्वांचल में बड़ा लाभ मिलेगा। कई महीनों से ओम प्रकाश राजभर लगातार बड़े नेताओं के सम्पर्क में थे।
Via
ओम प्रकाश राजभर
Post a Comment